Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedराष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने एकता दौड़...

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर- जनपद में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनपद गाजीपुर में जिला प्रशासन, एनएसएस,, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आदि के समन्वय से एक विशाल रन फार यूनिटी दौड़ एवं मार्च पास्ट का आयोजन किया गया जो   नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुआ।  
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम गोराबाजार से एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं भी रन फार यूनिटी मे प्रतिभाग किया। युवा, बुजुर्ग ,बच्चे ,महिलाएं समाजसेवी एन सी सी, स्कूली छात्र-छात्राऐ एवं खिलाड़ीगण रन फार यूनिटी दौड़ मे सरदार बल्लभ भाई पटेल का एक ही सपना-अखंड भारत देश हो अपना ,अनेकता में एकता- हिंद की विशेषता, देश को आगे बढ़ाना है-रन फार यूनिटी मनाना है, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा , हमारी एकता हमारी पहचान है-तभी तो हमारा देश महान है, के गगनभेदी नारो  के साथ  दौड़ रहे थे। एकता दौड़  नेहरू स्टेडियम  से पी जी कालेज चौराहा होते हुए पुलिस लाईन, नवीन स्टेडियम , गोराबाजार  होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर  जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर मुख्य विकास अधिकारी  एंव अन्य अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी तथा  उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियो, संभ्रात नागरिको, स्कूली छात्र-छात्राओ को ‘‘सत्य निष्ठा‘‘ की शपथ दिलाई ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत  देश में कई तरह की विभिन्नताए है लेकिन विभिन्नताए होने के बावजूद भी सबसे पहले हम भारतीय है तथा भारत हमारे लिए सर्वाेपरी है। उन्होने कहा कि अग्रेजो से जब भारत  आजाद हुआ तो  भारत  कई छोटी-छोटी रियाशतो में बटा था। लगभग 562 ऐसी रियाशते थी जिन्हे भारत मे सम्मिलित करना बहुत ही कठिन था। परन्तु सरदार बल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयास ने ही ऐसी छोटी-बड़ी रियाशतो को भारत मे विलय कराकर एक अखण्ड भारत का सपना साकार किया।
इस अवसर पर सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक कौशतुभ सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अन्य अधिकारीगण ,समस्त विद्यालयो के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments