चन्द्रशेखर यादव
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आज दिन रविवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत मगहर व काँटे में मूर्तियों के विसर्जन स्थल के रास्तों व घाटों का भ्रमण / निरीक्षण कर जायजा लिया गया । मूर्ति विसर्जन के रास्तों पर पड़ने वाले बिजली के तारों पर विशेष रुप से ध्यान देने व गड्ढों आदि को सही करने के निर्देश दिये गये । घाट का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य आदि को समय से दुरुस्त करवाने, घाट पर जलधारा की निर्धारित सीमा में बैरिकेटिंग करने, घाटों पर नाव स्टीमर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपाँशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री रविन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।