रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। शहर का गौरव शहनाई पैलेस बंधवा पीरनगर में एक भब्य कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि के गर्बा महोत्सव दांडिया नृत्य देवी जागरण कार्यक्रम कर जिलें में एक सामाजिक संस्था जो महिला/पुरूष उत्पीड़न बाल श्रम समाज में अत्याचार भ्रष्टाचार और महिलाओं को शिक्षित व स्वावलंबी बनाने के शतत प्रयास की एक आगाज़ एक आवाज संघर्षशील फ़ोरम महिला/पुरूष विकास फ़ोरम गाजीपुर के संस्थापक सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जयति जैन को गाजीपुर का जिलाध्यक्ष मनोनयनीत किया गया जयति जैन उन छात्राओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में मिशाल है काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की एम0 ए0 अंग्रेजी की छात्रा है व 2022 की मिस नार्थ से नवाजी गयी थी जिसका एक भव्य स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक – 20-10-23 को कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरूष व युवाओं की काफी भीड़ में गाजीपुर के सदर विधायक जयकिशन साहू व जखनियां के विधायक वेदी राम ने माता दुर्गा के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित रहीं गाजीपुर की नगर पालिका अध्यक्षा सरिता अग्रवाल व जंगीपुर नगर पंचायत कीपूर्व चेयरमैन विजय लक्ष्मी गुप्ता व गाजीपुर महिला थाना प्रभारी के साथ ज़िले के अन्य विभाग के प्रशासनिक महिला अधिकारी भी उपस्थित रहे ।इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनीं मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर बुके और मोमेंटो दे अंग वस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था कि संस्थापक शीला भारद्वाज ने किया। इस कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य डा0 पूजा श्रीवास्तव ,प्रीति सिंह ,कंचन रावत, आयुश्री सिंह, ऋचा सिंह, सुप्रिया जायसवाल ,पंकज दूबे, चन्द्रशेखर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह, मोहम्मद आलमगीर रायनी ,अमित सिंह ,मनीष जायसवाल (प्रधान) ,संजीत जायसवाल “बबलू” ,मिश्री लाल निषाद ,सम्पत लाल, निर्गुण दास विन्द, राजेश गुप्ता “राजू”, राजकुमार जायसवाल “बबलू”, संजय जायसवाल व कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सदस्य राजेश जायसवाल ने किया व अध्यक्ष ने सभी आगन्तूक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।