स्वतंत्र पत्रकार विजन
जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
अयोध्या
मुमताज नगर में शनिवार को सीताहरण व लंका दहन राम सुग्रीव मित्रता का मंचन बहुत ही सुंदर तरीके से हुआ जंहा पर हजारो लोगो का जमावड़ा रहा वही पर राम का रोल कर रहे आकाश चौरसिया लक्ष्मण अंकित तिवारी हनुमान सत्य प्रकाश चौरसिया जटायु जीतेन्द्र यादव सुग्रीव आनंद चौरसिया बालि शुभम यादव रावण गौरव यादव और अन्य साथी कलाकारो ने मिलकर रामलीला का मंचन बड़े ही खूबसूरती के साथ किया
इस मुमताज नगर की रामलीला की खासियत है की यंहा सारे कलाकार गांव के ही रहते है इसलिए मुमताज नगर को कलाकारों के गांव के नाम से भी जाना जाता है इसी कारण कई वर्षो से इस रामलीला समिति के अध्यक्ष डा. सय्यद माजिद अली है और इसके पहले इनके पिता ने भी कई वर्षो तक अध्यक्ष के पद पर इस मुमताज नगर की रामलीला में काम किये थे मुमताज नगर गांव हिन्दू मुस्लिम की एकता का प्रतिक है इसलिए यंहा के लोग एक दूसरे के त्यौहार और दीवाली ईद दशहरा मिलकर मानते है इस कारण यंहा की रामलीला पिछले 58 वर्षो से सकुशल होते आ रही है इसलिए यह अत्यधिक विख्यात भी है