रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया बलिया। शिक्षक व शिक्षा मित्र के लिये चट्टान की तरह खड़ा रहने वाले शिक्षा मित्र अंजनी असमय अचानक सबको रुलाकर हमेशा के लिये अलविदा कर चला गया। शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के कम्पोजिट विद्यालय दोकटी पर तैनात दोकटी थाना क्षेत्र के दलन छपरा निवासी शिक्षामित्र अंजनी पाण्डेय (38) का निधन सोमवार को वाराणसी में इलाज के दौरान हो गया।
शिक्षामित्र अंजनी पाण्डेय डेंगू से ग्रसित थे। क्षेत्रीय चिकित्सको के इलाज से उनका स्वास्थ में सुधार नही होने पर घरवाले उन्हें वाराणसी ले गये थे। जहां सोमवार को इलाज के दौरान अंजनी ने दम तोड़ दिया। शिक्षा मित्र की मौत की सूचना के बाद घर परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के शिक्षक व शिक्षा मित्रों में साथी शिक्षा मित्र की असामयिक निधन की सूचना पर शोक है।अंजनी अपनो के बीच अपने व्यवहार व वाक पटुता को लेकर काफी लोकप्रिय थे। एक दूसरे के सुख दुख में बढ़ चढ़ कर चट्टान की तरह खड़ा रहते थे।