रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
ग़ाज़ीपुर आज समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर दलितों,वंचितों,शोषितों के मसीहा,समाज सुधारक ,सामाजिक परिवर्तन के अलम्बरदार,सामाजिक न्याय के पुरोधा कांशीराम की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई।
विचार गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व सभी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांशीराम के अधूरे पड़े मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया है। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांशीराम सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई के महानायक थे ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अम्बेडकर वादियों के साथ मिलकर कांशीराम के अधूरे पड़े मिशन को पूरा करने का काम करेगी । उन्होंने कहा कि कांशीराम आजीवन दलितों,वंचितों और उपेक्षितों के समग्र उत्थान हेतु संघर्ष करते रहे। वह दलितों और उपेक्षितों में सम्मान और स्वाभिमान की भूख पैदा करने के साथ-साथ सत्ता शासन में भागीदारी की जमकर वकालत करते रहे। उन्होंने कहा कि आज अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।भाजपा ने लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर दिया है। भाजपा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान को बदलने की तैयारी में है। वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों को अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को सामाजिक न्याय विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय के पक्ष में भी सदैव से रही है और सदैव रहेगी। भाजपा दलितों और पिछड़ों को क्षमादान वाला आरक्षण समाप्त करने की साज़िश रच रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके इस नापाक मंसूबों को कतई पूरा नहीं होने देगी।उन्होंने कहा कि हर दल ने दलितों को छला है केवल समाजवादी पार्टी ने ही उन्हें पूरा सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पराजित करने के लिए समाजवादी और अम्बेडकरवादी एकजुट रहेंगे। समाजवादी पार्टी ही संविधान बचा पाएंगी। हर तरह की विषमता के विरूद्ध समाजवादी ही संघर्षरत रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा.नन्हकू यादव, रविन्द्र प्रताप यादव,विजय बहादुर यादव, सूरज राम बागी,सदानंद यादव, भानु यादव, डॉ समीर सिंह, दिनेश यादव, राजेश कुमार यादव,विभा पाल, कंचन रावत, रीता विश्वकर्मा, रीना यादव, बलिराम यादव,द्वारिका यादव, अरुण यादव,मंजीत राजन,विवेक यादव आदि उपस्थित थे। इस विचार गोष्ठी का संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।