दुर्गेश मुर्तिकार
सिद्धार्थ नगर 29. सितंबर को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत परसिया में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023_24 में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ सुश्री कृतिका अवस्थी, सचिव सुमन पटेल, , ग्राम प्रधान, पियूष मिश्रा, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे l ग्राम में रेलवे क्रॉसिंग से दक्षिण विनोद के चक से नहर पुलिया तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है l निर्माण कार्य के उच्च गुणवत्ता के इंटरलॉकिंग ब्रिक एवम सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिया गया l कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया है l तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें l