दुर्गेश मुर्तिकार
सिद्धार्थनगर 29 सितंबर डीएम पवन अग्रवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय थरौली विकास खण्ड नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में जल जमाव,साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाया गया इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। डीएम ने विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे साथ ही साथ मीनू के अनुसार विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को मिड डे मील का भोजन दिए जाने का निर्देश दिया
इसके पश्चात जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय पोखरभिटवा, परसा महापात्र, पकड़ी एवं मधवापुर विकासखंड उसका बाजार का निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि समय से विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करें साथ ही साथ अध्यनरत छात्र-छात्राओं को दोपहर का भोजन मिड डे मील गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार दिए जाने का निर्देश दिया