रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी,गाजीपुर ने बताया है कि निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर के दो आकांक्षात्मक विकास खण्ड-बाराचवर व मरदह में अधिक से अधिक बेरोेजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से माह सितम्बर,में रोजगार मेला एवं प्री-कॅरियर काउंसिंल के आयोजन हेतु तिथि एवं कार्यक्रम स्थल निर्धारित की गयी है जिसमें ब्लाक बाराचवर 13. सितंबर मरदह 14. सितंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर/कौशल विकस मिशन गाजीपुर के संयुक्त तत्वधान में रोजगार मेला एवं कॅरियर काउसिंल का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेगे। प्रतिभागी कम्पनियो में मुख्य रूप से जी फोर एस सिक्योरिटी गार्ड, सोडेक्सो इण्डिया सर्विसेज प्रा0लि0, टीम लीज सर्विसेज लि0, गुडविल इण्डिया मनैजमेंट ग्रुप ऑंफ कम्पनी, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, आदि द्वारा स्टुवार्ड/सर्विस ब्वॉय, हाउस कीपिंग असोसिएट, स्टोर कीपर, वर्कर, फिल्ड आफिसर, मैकेनिक, सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स आफिसर, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, टेक्नीशियन आदि पदों पर चयन किया जायेगा।उन्होने बताया कि भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेंटर ¼SIIC½] वाराणसी के टीम द्वारा दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दशवीं पास एवं आई0टी0आई0 या डिप्लोमा धारित हैं एवं संबंधित जॉब रोल्स में तीन से पांच वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयुु है, वे प्री-काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त आवेदन करेंगे। पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल- sewayojan.up.nic.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन कर उक्त मेले मे प्रातः-10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्याालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।