रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा।सम्पूर्ण बांसडीह – भूख हड़ताल के तहत आज ग्राम सभा सुखपुरा में रोहित कुमार सिंह के अगुआई में युवा साथियों ने शहीद स्मारक पर भूख हड़ताल कर के इस मुहिम को मजबूती प्रदान किए। दिनाँक 8-9-2023 को बाढ़ एवं कटान के सवालों पर हजारों की संख्या में किसान व नौजवान एक होकर तहसील घेराव किये। जिसमें प्रशासन 15 दिन के अंदर मजबूत कारवाई का आश्वासन दिया।इसी मुहिम के तहत 12.9.2023 को पूरे तहसील में युवा साथी और किसानों ने प्रत्येक ग्राम सभा में भूख हड़ताल किए। ग्राम सभा सुखपुरा में इस मुहिम में रोहित कुमार सिंह, सिंन्टू यादव, अंकित सिंह, विक्की सिंह, गोविंद, अफरोज, विमलेश, आदि युवा साथी शामिल रहे।