रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर सोनबरसा गांव के हॉस्पिटल के समीप रविवार की देर रात बाइक के सामने अचानक नीलगाय आकर टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार कृष्णा केशरी (21) पुत्र जितेंद केशरी निवासी सोनबरसा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
कृष्णा केशरी रात लगभग 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर बैरिया से जन्मदिन की पार्टी कर बैरिया से अपने गांव सोनबरसा जा रहा था। सोनबरसा हॉस्पिटल के सामने अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से उसकी बाइक टकरा गयी और खून से लथपथ होकर वे सड़क गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कृष्णा केशरी को सोनबरसा अस्पताल ले गयी।जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। रात्रि में मृतक की पहिचान नही हो पाने से परेशान चौकी प्रभारी ने मृतक की फोटो व बाइक की फोटो सोशल मीडिया ग्रुप पर डाल दी। सुबह होते होते शव की शिनाख्त फोटो के जरिये कृष्णा केशरी के रूप में की गयी। सोमवार को घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने बैरिया चौकी पर पहुंचकर अपने पुत्र कृष्णा के रूप में की। पुलिस ने पंचायतनामा कर शव का अंत परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। युवक कान से बहरा व गूंगा होने के बावजूद काफी मेहनती व हुनरमंद था। टेंट शामियाना में काम कर अपने मेहनत के दम पर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।