Home » प्रेमिका और नये प्रेमी मिलकर पुराने प्रेमी का किया कत्ल, जानिए प्रेम कहानी की खौफनाक दास्तान
Responsive Ad Your Ad Alt Text

प्रेमिका और नये प्रेमी मिलकर पुराने प्रेमी का किया कत्ल, जानिए प्रेम कहानी की खौफनाक दास्तान

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 28अगस्त2023 को थाना प्रभारी नंदगंज को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो वाहन से उतरकर एक व्यक्ति व एक महिला मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर धामूपुर हाईवे के पास फेंककर भाग रहे हैं, की सूचना पर थानाध्यक्ष नंदगंज, स्वाट/सर्विलांस टीम को अवगत कराते हुए मौके पर आये, जहाँ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, पुलिस ने तत्परता से खोजबीन किया तो हत्या में सम्मिलित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशादेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (लोहे की राड) व नशीला पेय पदार्थ भी बरामद किया, पूछताछ पर हत्या में सम्मिलित एक अभियुक्ता, जिसे आज 29 अगस्त 2023 को जंगीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर दोनों ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं । अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मृतक (मनीष कुमार यादव), जिससे मैं पहले से प्यार करती थी, अब उससे मेरा सम्बन्ध नहीं था । फिर भी मुझे ब्लैकमेल करता था, धमकी देता था । उसे रास्ते से हटाने के लिए हम लोग 02 दिन पहले से योजना बनाकर अभियुक्त राजेश के चार पहिया वाहन से बनारस से साथ लेकर मारने (हत्या) के लिए निकले, नशीला पदार्थ पिलाना चाहा, किन्तु वह नहीं पिया । अंत में नंदगंज हाईवे पर आकर हम दोनों ने मनीष की राड से मार-मार कर हत्या कर दी।
मनीष कुमार यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम तरांव थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर करने वाला था गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम

  1. राजेश यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव नि0 गोसन्देपुर सल्लारपुर, थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
  2. मीनू यादव पुत्री देवसरन यादव नि0 वैजलपुर, थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर थाना नंदगंज
    पुलिस ने बरामद किया
    01 लोहे की राड, एक चार पहिया वाहन स्कार्पियो मय चाभी, नशीला पेय पदार्थ 03 बोतल, एक सिरिंज, एक लोहे का चापड़ , महिला अभियुक्ता का पहना हुआ खून से लगा कपड़ा ( एक टी-शर्ट, एक सलवार), मृतक का मोबाईल बरामद हुई।
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text