Home » सोशल ऑडिट टीम ने बैठक कर, ग्रामीणों से किया संवाद
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सोशल ऑडिट टीम ने बैठक कर, ग्रामीणों से किया संवाद

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

मेंहदावल, सन्त कबीर नगर। सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम पंचायतों में बैठक कर विकास कार्यो की हकीकत परखी।
मेंहदावल ब्लॉक के नौगो, नरायनपुर, नन्दौर,नावध आदि गांवों में सोशल आडिट टीम की बैठक आयोजित हुई। पीएम आवास (ग्रामीण)एवं मनरेगा के तहत उक्त ग्राम पंचायतों मे हुए विकास कार्यो के बाबत टीम ने जमीनी हकीकत परखने के साथ ही बैठक के माध्यम से ग्रामीणों संग संवाद किया। टीम द्वारा लोगों को बैठक के मूल उद्देश्यो को बताया गया व जन जागरूकता के क्रम मे योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया।मंगलवार को नौगो गांव में सोशल आडिट की बैठक रामसावर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उपस्थित रामवीर,स्वामीनाथ,रोहित, छेदीलाल,बसन्ती,पार्वती,दुर्गा,
प्रमीला व सकुन्तला देवी आदि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान इन्द्रावती देवी के विकास कार्यो पर मोहर लगाई। सोशल ऑडिट टीम के कोऑर्डिनेटर सत्यभामा ने सभी आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण किया। रोजगार सेवक सम्पूर्णानन्द पाण्डेय सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
इसके साथ ही नन्दौर, नरायनपुर, नावध,आदि गावों में बैठक को सोशल ऑडिट टीम ने सकुशल पूर्ण किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text