रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
चितबड़ागांव। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरौली निवासी ओंकार सिंह (30 वर्ष) पुत्र विश्वामित्र सिंह पत्नी रानी सिंह (28 वर्ष) एवं पुत्र आयुष सिंह (8 वर्ष) को लेकर घर से 28 अगस्त सुबह 7:00 बजे बलिया जा रहे थे कि मंजू सिंह पेट्रोल पंप के पास स्थित श्री हॉस्पिटल के सामने एक स्कूल वैन के चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए उन्हें तत्काल बलिया सदर अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सा के दौरान पत्नी रानी सिंह की मौत हो गई और प्राथमिक उपचार के बाद पुत्र आयुष सिंह को बनारस के लिए रेफर कर दिया। ओंकार सिंह का इलाज अभी बलिया चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंकार सिंह के पत्नी एवं बच्चे चंद्रशेखर नगर में किराए के रूम में रहकर बच्चों को किसी निजी विद्यालय में पढ़ते थे। 26 अगस्त शनिवार को अपने घर आए थे और स्कूल होने से बच्चे को 28 अगस्त सोमवार को सुबह 7:00 बजे घर से चंद्रशेखर नगर रूम पर पहुंचाने जा रहे थे।