Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorized*एटीएम और क्रेडिट कार्ड के साथ फर्जी वाड़ा करने वाले दो गिरफ्तार

*एटीएम और क्रेडिट कार्ड के साथ फर्जी वाड़ा करने वाले दो गिरफ्तार

  • रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन गाजीपुर थाना कोतवाली, पुलिस द्वारा ए0टी0एम0/क्रेडिट कार्ड चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, तथा उनके पास से 52 अदद ए0टी0एम0/क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड, 5000 रुपय नगद तथा 01 अदद मोटर साइकिल बरामद। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 25.08.2023 को कोतवाली गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा खोवामण्डी चौराहे पर स्थित HiTachi ATM थाना कोतवाली, गाजीपुर के पास से ए0टी0एम0/क्रेडिट कार्ड चोरों के गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, तथा उनके पास से 52 अदद ए0टी0एम0/क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड, 5000 रुपय नगद तथा 01 अदद मोटर साइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्द नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब हम दोनो लोग तथा हमारा एक साथी जिसका नाम दिलीप गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता निवासी संजय नगर कालोनी पहडिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी, आपस में मिलकर ATM के बाहर खडे रहते है, जो लोग ATM कार्ड से पैसा नही निकाल पाते है, या उन्हे ATM कम चलाना आता है, हम लोग उनकी मदद करने के बहाने उनका ATM पिन जानकर, धोखे से ATM बदल कर अपने पास रखे ATM उन्हे देकर हट बढ जाते है, तथा उनके असली ATM कार्ड से पैसा निकाल लेते है, लोगों का जब पैसा कट जाता है तो वह तुरन्त अपना ATM ब्लाक करा देते है, हम तीनो लोग दिनांक 18.08.2023 को HiTachi ATM मशीन से एक व्यक्ति का ATM पिन जानकर उसका कार्ड बदलकर दूसरे ATM मे जाकर उसके 78000/ रूपये निकाल लिये थे तथा गाजीपुर मे ही मार्च 2023 मे रौजा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM से एक महिला के कार्ड का पिन जानकर उसका ATM कार्ड बदलकर उसका पैसा हम तीनो लोगो द्वारा निकालकर दोनो कार्ड फेक दिया था इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि फर्जी तरीके से भोले भाले लोगों को एटीएम के माध्यम से लूट करने वालों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments