Friday, May 3, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशसाइबर क्राइम सेल के पुलिस कर्मियों द्वारा साइबर अपराध के बारे में...

साइबर क्राइम सेल के पुलिस कर्मियों द्वारा साइबर अपराध के बारे में आमजन को किया गया जागरुक

रसल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

आज अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु जनपदीय साइबर क्राइम सेल में नियुक्त साइबर सुरक्षा से प्रशिक्षित पुलिस कर्मी द्वारा थाना दुधारा के चौकी पचपोखरी क्षेत्र अन्तर्गत आम जनता को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साइबर जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किया गया । साइबर जागरूकता के दौरान प्रधान पचपोखरी श्री तुवैल अहमद, औस मोहम्मद, सिराज खां, वीरेन्द्र प्रसाद वर्मा व जनपदीय साइबर क्राइम सेल में नियुक्त हे0का0 पुष्पेन्द्र गौतम, थाना दुधारा पर नियुक्त हे0का0 सुरेन्द्र नाथ यादव, हे0का0 कैलाय यादव, का0 मेराज अली, का0 अजीत यादव, सहिता चौकी क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments