रसल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों / थानों पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गयी शपथ । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई । कार्यालय के समस्त पदाधिकारी/ कर्मचारियों को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसअधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थति रहे ।