रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर- समाजसेवी बोधा जायसवाल का आज 56 वा जन्मदिन सरजू पाण्डे पार्क कचहरी गाजीपुर में मनाया गया आज उनके जन्मदिन पर जायसवाल समाज के कुछ लोग भाई बंधु मिलकर उनको जन्मदिन की हार्दिक बधाई दिया और समाजसेवी बोधा जायसवाल का दीर्घायु लंबी हो और समाज के लिए लड़ते रहे और उनके जीवन में सुख संपत्ति समृद्धि रहे और जिले में उनका समाजसेवी के नाम से प्रसिद्ध है समाजसेवी बोधा जायसवाल के जन्मदिन पर उपस्थित जायसवाल समाज के कुछ लोग जिसमें सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल व सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के जिला उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल व सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के जिला उपाध्यक्ष सत्यदेव जायसवाल/ जयसवाल युवा मंच के मीडिया प्रभारी अंकित जायसवाल/ जयसवाल युवा मंच के मंत्री हिमांशु जायसवाल , जयशंकर जायसवाल, शशिकांत जायसवाल और सुधीर संजय, संजय गुप्ता सभी लोग मिलकर के आज समाजसेवी का जन्मदिन मनाया