Home » बारिश बनी कच्चे मकानों के लिए आफत, कई हुए बेघर
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बारिश बनी कच्चे मकानों के लिए आफत, कई हुए बेघर

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहला टोला ग्राम में रात्रि तेज बारिश होने के वजह से राजेश यादव का
कच्चा मकान गिरने से घर-गृहस्थी का सामान खराब हो गया। मकान गिरने से परिवार के सामने रहने का संकट उत्पन्न हो गया है मजबूरी में परिवार को टूटे मकान में ही रहना पड़ेगा राजेश यादव ने बताया कि इस मकान के अलावा हमारे पास दूसरा कोई मकान नहीं है। इस कारण हमारे परिवार के लोग इसी टूटे हुए मकान में रहने को मजबूर होंगे।
आपको बता दें कि राजेश यादव का कच्चा मकान अचानक गिरने से रात्रि में सो रहे दीपक यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र राजेश यादव,जयप्रकाश यादव 30 वर्ष, सत्यप्रकाश यादव 28 वर्ष पुत्र अच्छेलाल यादव घायल हो गया घर में सो रहे लोगो को जब तक अंदाजा लगता तबतक कच्चा मकान भरभरा के गिर गया जिससे मकान में सो रहे लोग दब गए मकान के गिरने का शोर सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और बड़ी मुस्क्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया सभी घायलों को पास के ही चिकित्सालय में इलाज कराया गया सभी लोग खतरे से बाहर है मकान गिरने की सूचना पाकर युवा समाजसेवी कार्यकर्ता संतोष यादव ने जैसे ही सुना तुरंत मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लेखपाल और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दिया सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर मौका मुयाना किया और आश्वाशन दिया की भरसक प्रयास किया जाएगा गरीब परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की संतोष यादव ने बताया कि गरीब परिवार का मकान गिरने की वजह से उसमें रखा खाने पीने का अनाज चौकी चारपाई इत्यादि मलबे के गिरने की वजह दब कर टूट गया। गरीब परिवार को अगर तत्काल आर्थिक सहायता नहीं मिलती है तो उनका जीविकोपार्जन करना दुश्वार हो जायेगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text