Home » ग्राम चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ग्राम चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर शासन के निर्देश पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए बिरनो विकासखंड के भड़सर गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विकास कार्यो की समीक्षा किये जाने के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गई।शुक्रवार को बिरनो विकास खण्ड क्षेत्र के भड़सर गांव में स्थित पंचायत भवन प्रांगण में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सीमा कुमारी ने की। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही, चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से गांव में हुए विकास कार्यों का सत्यापन कराया गया। इस मौके पर बीडीओ सीमा कुमारी ने प्राइमरी पाठशाला भड़सर और मनरेगा के विकास कार्यों सहित सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया।इसके अलावा उन्होने चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। उपस्थित लोगो को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। विकलांग और वृद्धा पेंशन के बारे में भी जानकारी दी गई। अस्थाई गौशाला को लेकर ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी से मांग किया कि गौशाला में 80 पशुओं के रखे जाने की व्यवस्था है लेकिन 160 पशु रखें जा रहे हैं जिससे खानपान की व्यवस्था में समस्याएं उत्पन्न हो रही है गौशाला के पशुओं को अन्यत्र वृहद गौशाला में स्थानांतरित करने का कार्य किया जाए वहीं ग्रामीण रामलाल सिंह घूरा ने प्राइमरी पाठशाला में बच्चों की संख्या और शिक्षा के प्रति शिकायत दर्ज कराया उन्होंने बताया कि प्राइमरी पाठशाला में बच्चों की संख्या भी कम है लेकिन वही अध्यापकों के द्वारा शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता है जिस पर प्राइमरी पाठशाला में पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी ने भौतिक सत्यापन किया कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी गुरुदेव मौर्य, विद्युत उपकेंद्र बिरनो अवर अभियंता मिथिलेश यादव, कृषि विभाग से धीरज कुशवाहा, अध्यापक अरूण देव, ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text