रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जखनिया गाजीपुर । भुडकुडा कोतवाली में निवर्तमान क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा व कोतवाली में तैनात एसआई बलवंत यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कोतवाल प्रभारी तारावती यादव की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी रविंदर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जनता जागरूक होगी तो अधिकारियों के न्याय संगत काम करने की जिम्मेदारी बढ़ेगी। सरकार 8 घंटे काम कराती है जनता की सेवा के लिए, जनता की जागरूकता से अधिकारियों को तमाम जानकारी भी मिलती है। जांच प्रक्रिया में महिलाओं से पूछताछ करने पर भी विशेष जानकारियां मिल जाती हैं। महिलाएं भी शिक्षित वर्ग की बात करती हैं तो बड़ी खुशी होती है। शासन ने 112 ,108 जैसे तमाम नंबर सुरक्षा के लिए जारी किए हैं ।उसका उपयोग करें ।जिससे सभी को काम करना पड़ रहा है ,अपने क्षेत्र में मजबूत रहे ,सभी कर्मचारी काम करने को विवश होंगे। कहा मुझसे परामर्श की जरूरत पड़े तो मै अपने नंबर को बांट दिया था उसका उपयोग कर जिनकारी हो या सुझाव ले सकते है । मै जहा भी रहूगा हर पहलू पर सहयोग करने को तैयार हू । कहा मै अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता ,सभी का सहयोग रहा तो हमें सफलता मिलती रही ।मेरा तो केवल निर्देश रहा काम तो हमारे सहयोगी ही करते रहे यहां का सम्मान जीवन में नहीं भूल सकता ।जनता की सेवा में मेरे परिवार का भी योगदान रहा है। मैंने अपने परिवार को छोड़कर जनता की सेवा करने का मौका परिवार ने भी भरपूर दिया । जिसके चलते जनता की सेवा मैंने की । मौके पर उप जिलाधिकारी केके सिंह , नवागत क्षेत्राधिकारी शेखर ,नंदगंज शादियाबाद, दुल्लहपुर के थाना प्रभारी व हीरामणि ,रामाश्रय यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ,प्रमोद वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झून्ना सिंह, मुसाफिर यादव, सहित काफी संख्या में लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन बेद पांडे ने किया