रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बैरिया | उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान भाषा विज्ञान लखनऊ द्वारा संन्चालित निःशुल्क त्रैमासिक प्रशिक्षण का शुभारंभ योग केन्द्र द्बाबा संस्कृत प्रचार समिति महाबिद्यालय बैरिया पर बैदिक मंगलाचरण से प्रारम्भ हुआ केन्द्र संन्चालक डाक्टर अरबिन्द कुमार राय ने सरस्वती माँ के चित्र पुष्प अर्पित एवम् दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षणार्थीयो को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि योग का इतिहास 3000 ई पू पुराना है जिसका अभ्यास बिभिन्न अध्यात्मिक गुरुयो द्बारा किया जा रहा है योगा लक्ष्य स्वयं से ऊपर उठने वाले ब्यक्ति की सहायता करता है यहाँ तक कि भगवत गीत मे भी लिखा है कि एक ब्यक्ति तब योगा प्राप्त कर लेता है जब वह स्वयं के साथ दिमाग को पुरी तरह अनुसाशित इच्छाओं से स्वतंत्र कर लेता है योगा से शरीर स्वस्थ्य एवम् शक्ति का वृद्धि करता है अतः हर मनुष्य को अपने को योग से जोडना चाहिए आगन्तुक का स्वागत साशन द्बारा नियुक्त योगाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने योग पर प्रकाश डालते हुए किया सभा मे आशुतोष कुमार राय चन्दन कुमार राय शिवेश पाण्डेय मनीष कुमार रुपा केशरी बिद्या नाथ सिह निर्भय कुमार उपाध्याय मिथिलेश कुमार सिह प्रेम प्रकाश पाण्डेय आदि अध्यापको ने भी सम्बोधित किया सभा संन्चालन मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने किया