रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – महिला विकास मंच के द्वारा आज नगर के कोतवाली से गांधी पार्क आमघाट तक कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,महिला विकास मंच की प्रदेश सचिव शौर्य सिंह ने महिला को सशक्त करने के साथ साथ मणिपुर में हुए हिंसा के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई ,जिला अध्यक्ष मधु यादव ने बताया की महिला विकास मंच आगे भी महिलाओं पर जो भी अत्याचार होंगे उसके लिए भी महिला विकास मंच आवाज उठाएगी और महिलाओं को इंसाफ दिलाएगी ,कैंडल मार्च में महिला विकास मंच की जिला की टीम से युवा अध्यक्ष हिमालय जायसवाल, राजेश जायसवाल (सचिव), पंकज दुबे (कार्यकारी अध्यक्ष),कंचन रावत, रिचा सिंह ,अमिता सिंह ,मिश्री लाल , समेत ढेर सारे कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च में भाग लिया और केंद्र और मणिपुर राज्य सरकार से जल्द से जल्द न्याय करने की अपील की