Home » आंदोलन की रणनीति के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ निघासन ब्लाक इकाई की हुई बैठक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

आंदोलन की रणनीति के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ निघासन ब्लाक इकाई की हुई बैठक

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न मांगों व उनके निस्तारण के लिए घोषित आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा के लिए ब्लाक इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित के नेतृत्व में ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित की गई।
बैठक में बोलते हुए ब्लाक अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित ने बताया कि हम अपनी मांगों जैसे पुरानी पेंशन की बहाली,राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश,द्वितीय शनिवार अवकाश,प्रतिकर अवकाश,अध्धयन अवकाश,कैशलेश चिकित्सा सुविधा,प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति,माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्री मांगपत्र के अनुसार अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार/शासन से कई बार अनुरोध कर चुके हैं परंतु अभी तक मांगों निराकरण के सम्बंध में कोई कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षुब्ध और आहत है।एक ओर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है साथ ही साथ कतिपय विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से सम्बंधित तथ्यों को तोड़ मरोड़कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इसी को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा विस्तृत आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है।इसके तहत 27 जुलाई को सभी ब्लाक इकाइयों की बैठक होगी।10 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अपनी विधानसभा के विधायक को मांग पत्र/ज्ञापन का प्रेषण किया जाएगा।इसके बाद 4 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।इसके बाद सितम्बर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज लखनऊ पर धरना किया जाएगा।
बैठक में ब्लाक इकाई के पदाधिकारी व कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text