रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर का प्रवेश परीक्षा 2023 का स्नातक स्तर का बी.ए., बी.एस-सी(गणित एवं जीव विज्ञान, बी.एस-सी. कृषि का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा परिणाम योग्यता क्रम ( Rank Wise ) के आधार पर घोषित किया गया है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम कालेज के वेब साईट- www.pgcghazipur.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है, जहां अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी प्रवेश हेतु सूची जारी कर दी गई है।अपना आवश्यक अभिलेख तैयार कर लें, क्योंकि सफल परीक्षार्थियों के प्रवेश हेतु काउंसलिंग का कार्यक्रम 31 जुलाई 2023 से प्रारम्भ किया जाना है। जिन अभ्यर्थियों के पास आवश्यक अभिलेख समय से तैयार नहीं होंगे, उन्हें प्रवेश से वंचित होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की ही होगी।
प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर ने प्रवेश में डिजिटल इण्डिया एवं पूर्ण पारदर्शिता की नीति अपनाते हुए Online Counselling ( आनलाईन काउन्सलिंग) की व्यवस्था की गई है। आनलाईन काउन्सलिंग द्वारा अभ्यर्थी अपने घर बैठे पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रवेश ले सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास प्रवेश के लिए निम्नलिखित अभिलेख आवश्यक है –
- हाई स्कूल अंक पत्र व प्रमाण- पत्र।
- इंटरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण-पत्र।
- जाति प्रमाण- पत्र (OBC, SC, ST )
- E.W.S. प्रमाण- पत्र (सामान्य जाति)
- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (T.C.)
- चरित्र प्रमाण पत्र।
- अधिभार ( weightage) प्रमाण -पत्र आदि। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने सम्मानित अभिभावकों से अपील की है कि समय रहते अभ्यर्थियों सम्बन्धित अभिलेखों को तैयार कराने में अपना सहयोग करें। प्रवेश के समय सम्बन्धित अभिलेखों के अभाव में अभ्यर्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थियों एवं अविभावकों की होगी।
प्रोफे०(डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय
प्राचार्य
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर