रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। एकल अभियान के द्वारा समय-समय पर देश हित समाज हित में कार्य होते आ रहे हैं इसी श्रंखला में गाजीपुर ग्राम पंचायत खालिसपुर में ग्राम स्वराज्य योजना के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आज जमदग्नि अंचल गाधीपुर अंचल अध्यक्ष के ग्राम सभा खालीसपुर में वृक्षारोपण का भव्य कार्यक्रम किया गया एकल अभियान के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई एकल अभियान के कार्यकर्ता प्रतिवर्ष जुलाई माह में गांव गांव जाकर के लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हैं जिसे यह वृक्षारोपण सप्ताह के नाम से भी जानते हैं
एकल अभियान द्वारा लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया जाता है और एक विशेष बात यह है यह कार्यकर्ता वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उन पौधों को विशेष नाम देकर उनकी देखभाल करते हैं इसी श्रंखला में यह कार्यक्रम बड़े ही बृहद रूप से संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अध्यक्ष राजेश सिंह,
अंचल कोषाध्यक्ष , अखिलेश कुमार शर्मा अंचल सचिव रजनीश सिंह, अंचल ग्राम स्वराज प्रभारी राजकुमार सिंह, भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख शिव शक्ति शंकर , अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख , सुमन वर्मा , अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख पिंकी संचल जंगीपुर से संचल प्रमुख कंचन राय और संचल मरदह से कंचन यादव और ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए समिति बन्धु और दोनों संचो से आई हुई आचार्या भाई और बहनें बडे़ धुमधाम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया
ग्राम स्वराज योजना प्रमुख शिव शंकर, की देखरेख में संपन्न हुआ बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए तथा पूरे वर्ष भर उनकी देखभाल के लिए संकल्प लिया गया।