Home » नोनहरा थाना क्षेत्र के NBW /वांछित की सफल गिरफ्तारी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नोनहरा थाना क्षेत्र के NBW /वांछित की सफल गिरफ्तारी

रिपोर्ट कमलेश कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय पर NBW/वाछित की तलाश के क्रम में आज वारण्टी 1.नरेश पुत्र मिश्री निवासी चौराबोझ थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर सम्बन्धित मु0न0 1141/1996 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना नोनहरा 2. वारण्टी रामजन्म कन्नौजिया पुत्र हंसलाल निवासी चौराबोझ थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर सम्बन्धित फौजदारी मु0न01889/19 धारा 323/504 भादवि थाना नोनहरा 3. वारण्टी रामसोच पुत्र लबार निवासी चौराबोझ थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर सम्बन्धित मु0न0 1151/1996 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना नोनहरा जनपदल गाजीपुर को उ0नि0 डा0 सत्येन्द्र कुमार यादव  मय हमराह का0 सोनू गौड़ , का0 अमित वर्मा , का0 गौरव राय द्वारा समय करीब 13.40 बजे ग्राम चौराबोझ से वारण्टीगण उपरोक्त को उनके उनके घर से  गिरफ्तार किया गया। वारंटीगण उपरोक्त को सम्बन्धित मा0न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
 

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text