रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर दुल्लहपुर भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती अपने हमराहियों के साथ आज सुबह 9:15 पर रामपुर बलभद्र पुलिया के पास से हल्की मुठभेड़ में तीन लुटेरों को धर दबोचा ।जिसके पास से लूट की दो मोबाइल एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और ₹1900 नगदी बरामद हुई। कोतवाल तारावती ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त राजन यादव निवासी सोनहरा दुल्लहपुर, सुरेश कुमार गौतम बखरा थाना दुल्लहपुर ,रामनिवास बासफोर केसरूआ दुल्लहपुर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया। 23 जुलाई को रात्रि 11:00 बजे जाहि गांव की गंभीर यादव गाजीपुर से अपने घर जा रहे थे तभी बखरा गांव के पास तमंचा सटाकर ₹32 नगदी और मोबाइल छीन ली गए थे। गंभीर यादव ने जब तमंचा देखा तो कहा कि भैया जो भी हो वह भी ले लो।और वापस घर लौटने लगा।तभी कुछ समय में ही एक बाइक पर दो लुटेरे घूमते हुए दिखाई दिए तो गंभीर यादव और उनके दोस्त ने लुटेरे से कहा कि इस गांव में मेरे मौसी का घर है। इससे लुटेरे घबरा गए और अपने बाइक को छोड़कर फरार हो गए। तत्काल बाइक को भुड़कुड़ा थाने में जमा करके अज्ञात में अपनी तहरीर दी। जिसके आधार पर भुड़कुड़ा की पुलिस टीम ने पहले एक लुटेरे ही को गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर दो शातिर लुटेरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई। कोतवाल तारावती ने बताया कि लगातार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है जिसके तहत बड़ी कामयाबी मिली।