रिपोर्ट गुड्डू यादव
गाजीपुर सदर विधायक जैकिशन साहू तुलसी सागर तड़बनवा स्थित रायन सुपरमार्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया. विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि गाजीपुर में इस तरह मॉल का खुलना गाजीपुर की विकास की पहचान है और ये एक सराहनीय कदम है. विधायक ने सामान भी ख़रीदे और कैशलेस पेमेंट किया.
रॉयल सुपरमार्ट मे पहुंचे प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य द्वितीय से दिनेश यादवने कहा कि शहरवासी रॉयल सुपरमार्ट में एक बार अवश्य आयें. यहाँ आपके जरुरत का हर सामान उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यहाँ आने के बाद आप अपने शहर रह कर शोपिंग का एक अलग अभुनाव पाएंगे.