रिपोर्ट गुड्डू यादव
गाजीपुर जनपद के राजकीय महिला पीजी कालेज में पढ़ने वाले बेटियों के लिए खुशखबरी है। दूरस्थ इलाकों से आकर किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करने वाली बेटियों को लिए कालेज में अब हास्टल बनेगा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभगतीन हजार छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है। काफी संख्या में छात्राएं दूर दराज से आकर पढ़ाई करतीं हैं। इसके लिए वह किराए का कमरा लेकर रहतीं है। इसके बनने से छात्राओं को काफी लाभ होगा। साथ ही कांफ्रेंस हाल भी ठीक हो जाएगा। कार्यदायी संस्था यू0पी0स्टेट कन्स्ट्रक्शन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन लि0, गाजीपुर को राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर में 200 बेड का महिला छात्रावास,मल्टीप्रपज कांफ्रेंस हॉल हेतु रू0 1623.69 लाख की लागत से निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा, जिसमें प्रथम किस्त के रूप में धनराशि रू0 406.00 लाख प्राप्त है एवं तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गयी है एवं टेण्डर की प्रक्रिया गतिमान है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यदायी संस्था अवशेष कार्य को तत्काल पूर्ण करें तथा विभागीय अधिकारी समय -समय पर कार्यो का सत्यापन करते हुए कार्यो की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी सत्यापन आख्या जिलाधिकारी महोदया, गाजीपुर को प्रेषित करेंगे।