Home » महिलाओं के विकास मे शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण : रश्मि राय
Responsive Ad Your Ad Alt Text

महिलाओं के विकास मे शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण : रश्मि राय

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पी० जी० कालेज गाजीपुर में पूर्व शोध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया यह संगोष्ठी महाविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा विभागीय शोध समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हाल में सम्पन्न हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, शोधार्थी व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त संगोष्ठी मे समाज शास्त्र विषय की शोधार्थिनी रश्मि राय ने अपने शोध प्रबंध की विषय वस्तु ” महिलाओं के विकास में शिक्षा की भूमिका -जनपद गाजीपुर के सदर विकास खंड पर आधारित एक समाज वैज्ञानिक अध्ययन ” नामक विषय पर शोध प्रबंध प्रस्तुत किया। शोधार्थिनी रश्मि राय ने बताया कि शिक्षा के कारण आज सामाजिक जीवन में महिलाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गई है, प्रजातांत्रिक मूल्यों और व्यक्ति की स्वतंत्रता के विचारों का बोलबाला होने के परिणाम स्वरूप सैद्धांतिक आधार पर भारतीय नारी को सामाजिक बंधनों से मुक्ति प्राप्त हुई है। वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति और समाज में अपनी अस्मिता व अस्तित्व की रक्षा के लिए आज प्राण-प्रण से संघर्षरत है, उनका यह संघर्ष अपने आत्मसम्मान का हो या धार्मिक आत्मनिर्भरता का सामाजिक न्याय का हो या फिर सत्ता में भागीदारी का महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि वह किसी की भी गुलामी और अन्याय को सहन नहीं करेगी। उसने अपने शोध में पाया है कि इसी का परिणाम यह है कि आजादी के 75 वर्ष बाद आज ग्रामीण और समाज के निचले तबके की महिलाएं खुलकर अपने हक की न सिर्फ मांग कर रही है, बल्कि उसके लिए हर चुनौती का सामना कर रही है। शोध प्रबंध प्रस्तुतिकरण के बाद विभागीय शोध समिति व अनुसंधान एवं विकास समिति के सदस्यों , प्राध्यापकों तथा शोध छात्रों द्वारा शोध पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका शोधार्थिनी ने संतुष्टिपूर्ण एवं उचित उत्तर दिया। उसके तत्पश्चात समिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे०(डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शोध प्रबंध को विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया।
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफे० (डॉ०) जी० सिंह, मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०) एस० डी० सिंह परिहार, शोध निर्देशक डॉ० श्याम नारायण सिंह, समाज शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० रुचिमुर्ति सिंह, प्रोफे० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० रामदुलारे, डॉ० कृष्ण कुमार पटेल, डॉ० सोहराब अंसारी, डॉ० पंकज कुमार, डॉ० राकेश वर्मा, डॉ० धर्मेंद्र, डॉ० दिनेश मौर्य, डॉ० सुशील सिंह, डॉ०प्रदीप रंजन, डॉ० मंजीत सिंह, डॉ० उमा निवास मिश्र, डॉ० रविशेखर सिंह, डॉ० योगेश कुमार एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा शोध छात्र छात्रएं आदि उपस्थित रहे। अंत में अनुसंधान एवं विकास प्रोकोष्ठ के संयोजक प्रोफे०(डॉ०) जी० सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text