Home » पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आई0टी0एक्ट के अपराधों में गुणात्मक सुधार हेतु विधिक ज्ञान के संबंध में दिया गया व्याख्यान
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आई0टी0एक्ट के अपराधों में गुणात्मक सुधार हेतु विधिक ज्ञान के संबंध में दिया गया व्याख्यान

चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट
संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जघन्य अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता एवं तकनीकी सुधार लाने हेतु पुलिसकर्मियों को जागरुक, सतर्क एवं दक्ष बनाने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला “कुशल अन्वेषण” के तहत आई0टी0एक्ट के अपराधों में गुणात्मक सुधार हेतु रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विधिक ज्ञान के संबंध में व्याख्यान दिया गया । इस दौरान आई0टी0 एक्ट से संबंधित विभिन्न धाराओं के साथ-साथ सिविल व क्रिमिनल अपराधों में अन्तर को गहनता से समझाया गया । साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों साइबर स्टाकिंग, वाइरस, मालवेयर अटैक, स्पाइवेयर, कोडिंग, साफ्टवेयर से छेड़छाड़, हैकिंग, डेटा थेप्ट, डेटा डिडलिंग, डेटा डिस्ट्रक्शन, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से संबंधित अपराधों पर बारीकी से प्रकाश डाला गया । आई0टी0एक्ट के मामले में विवेचना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्र करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये व आई0टी0एक्ट से संबंधित न्यायालय द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों / दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । साथ ही साथ थाने पर आने वाले साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्तियों की साइबर हेल्प डेस्क द्वारा अविलंब सुनवाई करते हुए त्वरित विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, थाना प्रभारीगण, समस्त शाखा प्रभारी सहित थानों के विवेचकगण मौजूद रहे ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text