Friday, May 17, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशग्रामीण क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण का दिखा असर

ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण का दिखा असर

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर -ब्लॉक देवकली मे आज आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्था गाजीपुर द्वारा अलग-अलग ग्राम पंचायतों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हर घर नल के साथ-साथ एक वृक्ष लगाने के कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज छठवे दिन ग्राम पंचायत किशोहरी ब्लॉक देवकली, ग्राम पंचायत कठही ब्लॉक देवकली,ग्राम पंचायत गोला ब्लॉक देवकली और ग्राम पंचायत धरीकला, ब्लाक देवकली आदि ग्राम पंचायतों में हर घर नल के साथ-साथ एक वृक्ष लगाने के अभियान को जारी रखते हैं वृक्षारोपण कराया गया और ग्राम पंचायत धरीकला मे ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पेयजल एवं स्वच्छता समीति के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन के दायित्व और हर घर नल के साथ वृक्षारोपण के लाभ, पर्यावरण से लाभ पर विस्तृत चर्चा की गई। आईएसए सुनील यादव द्वारा बताया गया कि पर्यावरण मानव-जीवन को आधार प्रदान करता है! पर्यावरण के तत्वों की विद्यमानता से ही पृथ्वी तल पर जीवन संभव हुआ है! इन तत्वों के अभाव के कारण ही अन्य ग्रहों एवं उपग्रहों पर जीवन संभव नहीं है! मानव इस पर्यावरण की सर्वश्रेष्ठ कृति है! जैव समुदाय की सभी आवश्यकताएँ पर्यावरण के तत्वों द्वारा ही पूर्ण होती है! ग्राम प्रधान दलसिंगार ने पर्यावरण के रक्षा पर चर्चा करते हुए बताया कि हमारे चारों ओर फैली सभी चीजों को ही पर्यावरण के रुप में परिभाषीत किया जाता है, हमारी पृथ्वी के चारों तरफ पाए जाने वाले प्राकृतिक संसाधनों को ही हम पर्यावरण कहते है। यही ग्रह पर जीवन को बनाए रखने में सहायक होती है और हमें अधिक से अधिक प्राकृतिक संसाधन उपल्बध कराती है। इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments