Home » डायट सभागार में जनपद स्तरीय संकुल शिक्षको की कार्यशाला का आयोजन –
Responsive Ad Your Ad Alt Text

डायट सभागार में जनपद स्तरीय संकुल शिक्षको की कार्यशाला का आयोजन –

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । डायट प्राचार्य ने संकुल शिक्षको से जनपद को निपुण बनाने का किया आह्वान गाजीपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में प्राचार्य उदयभान के निर्देशन में जनपद के कुल 970 संकुल शिक्षको का एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ डायट सभागार में किया गया । इसके प्रथम चरण में 150 संकुल शिक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपशिक्षा निदेशक उदयभान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया। शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु अकादमिक रणनीति पर उन्मुखीकरण , मासिक शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्ण आयोजन कराने , विद्यालयों में प्रभावी शिक्षण तथा पक्षानुरूप अधिगम को सुनिश्चित करने, न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के विचारों को जानना व उन्हें प्रभावी फीडबैक देना, निपुण विद्यालय बनाने हेतु स्कूल बेस्ट असेसमेण्ट के महत्व के बारे में चर्चा करने ,ब्लॉक स्तर पर टीम का सृजन कर समर्पित तरीके से कार्य करने तथा “निपुण भारत मिशन” के लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति हेतु ऊर्जा संचरण करने आदि विषयक बिंदुओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपशिक्षा निदेशक उदयभान द्वारा जनपद को तय समय के अंदर निपुण जनपद बनाने का आवाह्न किया गया। इस दौरान टेन प्वाइंट टूलकिट, आदर्श शिक्षण संस्कृति,संकुल शिक्षक बैठक,आंकलन, दीक्षा ऐप आदि के विषय मे विस्तार से प्रशिक्षक जिला समन्वयक एवम एसआरजी रितेश सिंह, प्रीति सिंह एवम् अभिषेक कुमार द्वारा बताया गया। कार्यशाला मे शिक्षकों द्वारा अपने विचार भी प्रस्तुत किये गये जिसमे उन्होने अपनी समस्याओ, समाधान तथा सुझाव पर अपने विचार साझा किये। कार्यशाला को वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान एवम राजीव पाठक द्वारा शिक्षको के बेहतर कार्य करने हेतु अभिप्रेरित किया गया । इस अवसर नोडल प्रवक्ता डॉ अनामिका एवं आलोक कुमार , डॉ सर्वेश राय, डॉ मंजर कमाल, राकेश यादव , बृजेश कुमार , राजवंत सिंह , आलोक तिवारी , जिला समन्वयक अमित राय एवम देवेश यादव आदि उपस्थित रहे । संचालक हरिओम प्रताप यादव द्वारा किया गया ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text