रिपोर्ट कमलेश कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जखनियां भुड़कुड़ा थाना के सिसवार जौहरपुर गांव में जलनिकासी की समस्या को लेकर 50घर के वनवासी समाज के लोग काफी प्रभावित है।इसी मामले को लेकर जखनियां तहसील के एसडीएम कार्यालय पर आज दोपहर 1:00 दर्जनों महिला-पुरुष वनवासी समुदाय के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने जमकर धरना प्रदर्शन किया तथा नारे लगाए ।इस मौके पर एसडीएम ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने लिखित आदेश मांग रहे थे कि नाली का निर्माण कराया जाए। लगभग पूरा बवाल 2 घंटे के बाद उप जिला अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि लालती देवी पत्नी लगन गांव सिसवार जौहरपुर 1 जुलाई को संपूर्ण समाधान दिवस पर आवेदन देकर गुहार लगाई थी तब से आज तक कोई मौके पर नहीं गया। उप जिलाधिकारी ने 21 जुलाई को तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारी,कोतवाल के मौजूदगी में गांव का निरीक्षण व पैमाईश कराने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस मौके पर दिव्यांग विनोद, अनिल बनवासी, नवीन ,संतोष, मुनिब, प्रदीप, लगन वनवासी, रामलाल, पूजा, शीला, लालती, उषा, संजू, मालती,दुर्गा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।