Home » पर्यावरण के संरक्षण के लिए जनपद में रोपें जाएंगे 40 लाख पौधे
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पर्यावरण के संरक्षण के लिए जनपद में रोपें जाएंगे 40 लाख पौधे

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत आगामी 22 जुलाई, एवं 15 अगस्त 2023 को जनपद में होने वाले वृहद पौधरोपण के सम्बन्ध में रायफल क्लब सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023-24 मे प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित है जिसकी पूर्ती हेतु वृहद वृक्षारोपण की तिथि निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि को जनपद में वन विभाग द्वारा 9,35000 व अन्य विभाग द्वारा 30,64,936 कुल 39,99,936 पौधो का रोपण किया जायेगा।
उक्त बैठक में आगामी 22 जुलाई एंव 15 अगस्त को होने वाले पौधरोपण के सम्बन्ध में समस्त तैयारियों यथा- विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप स्थलों का चिन्हांकन, गडढा खुदान, सम्बन्धित विभाग द्वारा नर्सरी से पौध प्राप्त करने की स्थिति, जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने वाले पौधरोपण के स्थलों का चिन्हांकन, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, नक्षत्र वन, पंचवटी, शक्ति वन, हरिशंकरी आदि स्थलों का चिन्हांकन आदि के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग द्वारा समस्त विभागों को शासन से आवंटित लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौधों की उपलब्धता व विभिन्न विभागों से लक्ष्य के सापेक्ष और अधिक वृक्षारोपण किये जाने की स्थिति आदि के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गयी है। अतः सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधों की प्राप्ति लगभग कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि कुल लक्ष्य 39,99,936 के सापेक्ष जिन विभागो द्वारा अभी तक अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष पौधो का उठान नही किया है वे अविलम्ब पौधो का उठान निर्धारित नर्सरी कर लिया जाये। उन्होंने सभी प्रकार के वृक्षारोपण जैसे- ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, नक्षत्र वन, पंचवटी, शक्ति वन, हरिशंकरी आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी प्रकार की तैयारियाँ समय से पहले पूर्ण कर ली जाय इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग को आगमाी वृक्षारोपण कार्यक्रम को गम्भीरता से लेने तथा सभी तैयारियाँ समय से पहले पूर्ण किये जाने के सख्त निर्देश दिया साथ ही सभी विभागों जैसे- कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, लो0नि0वि0 आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से एक-एक कर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इन सभी स्थलों का निरीक्षण सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम व बीडीओ द्वारा कर लिया जाय। साथ ही जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम कराये जाने का स्थल चयन कर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने प्रभागीय निदेशक सा0वा0 वन प्रभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों से स्थलों का चयन व पौधरोपण की स्थिति की रिपोर्ट हमें तत्काल उपलब्ध करा दी जाय। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करायें तथा सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ ही साथ रोपित पौधों को जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, उसे सभी विभाग जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text