रसल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनशिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरवी, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, सीसीटीएनएस, कोविड सेल, आईजीआरएस सेल, सीएडब्ल्यू कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, मानीटरिंग / शम्मन सेल, पासपोर्ट सेल, अपराध शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय व आंकिक शाखा के साथ-साथ पुलिस कार्यालय पर स्थित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम मे महोदय द्वारा सभी शाखाओं के विभिन्न अभिलेखों के रखरखाव का जायजा लेकर गहनता से निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारी / कर्मचारीगण से उनके कार्यों से सम्बन्धित जानकारी ली गयी, समीक्षा के दौरान जो भी कमियां पायी गयी उसके संबंध मे संबंधित को आवश्यक आदेश व निर्देश दिये गये । कार्यालय पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान वाचक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मिश्र, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव सहित समस्त शाखा में नियुक्त कर्मचारीगण मौजूद रहे ।