Home » पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन मे चलाये जा रहे “आपरेशन मुस्कान” के तहत मगहर महोत्सव मेला में बिछड़े 03 बच्चों को उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन मे चलाये जा रहे “आपरेशन मुस्कान” के तहत मगहर महोत्सव मेला में बिछड़े 03 बच्चों को उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द

रसल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

आज कबीर चौरा मगहर में चल रहे मेले में 03 बच्चे सप्पू उम्र 02 वर्ष, आसमा उम्र 08 वर्ष, नंदिनी उम्र 04 वर्ष जो अपने परिजनों से बिछड़ गए थे, जिसकी सूचना मेला कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई । मेला कंट्रोल रूम से निरीक्षक विजय कुमार दुबे प्रभारी चौकी मगहर, मुख्य आरक्षी राजू यादव, मुख्य आरक्षी आदित्य यादव द्वारा जनसंपर्क स्थापित कर एवं अलाउंस कर कंट्रोल रूम के माध्यम से तीनों बच्चों के परिजनों को सुपुर्द किया गया । खोए हुए बच्चों को क्रमशः सप्पू उम्र 02 वर्ष जिसको उसकी माता खोमैया निवासी ओड़वलिया, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर को तथा आसमा उम्र 05 वर्ष पुत्री गुलरेज अमीर अहमद निवासी धौराहरा, थाना कोतवाली खलीलाबाद को व नंदनी उम्र 04 वर्ष पुत्री रामकिशन, निवासी रघुनाथपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को उसके मामा महेंद्र कुमार को सुपुर्द किया गया l मेला कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार इस तरह के प्रयास को आम जनता द्वारा सराहना की जा रही है l

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text