Home » सेवा, करुणा और मानवता का संकल्प: फातिमा अस्पताल में मेडिकल व नर्सिंग छात्र-छात्राओं का भव्य दीक्षांत समारोह
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सेवा, करुणा और मानवता का संकल्प: फातिमा अस्पताल में मेडिकल व नर्सिंग छात्र-छात्राओं का भव्य दीक्षांत समारोह

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर फातिमा अस्पताल मदर टेरेसा रोड पादरी बाजार,गोरखपुर में शनिवार को चिकित्सा एवं नर्सिंग शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिए दीप प्रज्वलन एवं दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन सायं 3:00 बजे किया गया।यह कार्यक्रम फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।समारोह में फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बी.एस.सी. नर्सिंग चौथा बैच, जी.एन.एम. सत्रहवाँ बैच एवं ए.एन.एम. पाँचवाँ बैच के नवागंतुक छात्र-छात्राओं का दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण कराया गया। वहीं फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री पंद्रहवाँ बैच एवं डी.एम.एल.टी. सत्रहवाँ बैच के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो.पूनम टंडन, कुलपति,दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, कैथोलिक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप थॉमस थुरूथिमट्टम सीएसटी एवं पूर्व धर्माध्यक्ष डॉ. डोमिनिक कोकट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. पूनम टंडन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दीप आपके भीतर निहित मानवता करुणा और सेवा भावना का प्रतीक है।आप सभी आगे चलकर समाज को उपचार, सहारा और नई आशा प्रदान करेंगी।कैथोलिक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप थॉमस थुरूथिमट्टम सीएसटी ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि
जब आप दीप प्रज्वलित करती हैं तो यह ज्योति फ्लोरेंस नाइटिंगेल की पवित्र भावना को आपके भीतर जागृत करे। यह प्रकाश आपको आशा,करुणा और सेवा के मार्ग पर सदैव आगे बढ़ने की शक्ति दे।कार्यक्रम का आरंभ फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य से हुआ। इसके पश्चात अस्पताल के निदेशक डॉ. संतोष सेबास्टियन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के समन्वय से समाज निर्माण में योगदान दे रहे हैं। हमारा विश्वास है कि राष्ट्र के स्वास्थ्य और प्रगति की नींव शिक्षण संस्थानों में ही रखी जाती है। हमारी सेवाएं समानता न्याय,बंधुत्व और करुणा के मूल्यों पर आधारित हैं।फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.एस्पिन आर. द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. के कुल 120 नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को दीप प्रज्वलित कर शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं करुणा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी तथा प्रत्येक रोगी की सेवा में तत्पर रहेंगी।अंत में गोरखपुर डायसिस के धर्माध्यक्ष बिशप थॉमस थुरूथिमट्टम द्वारा सभी नवागंतुक नर्सिंग छात्राओं को जलते दीप प्रदान कर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी गईं

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text