स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रविवार को स्वर्गीय राणा राघवेन्द्र सिंह के निवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत समाजसेवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।श्रद्धांजलि सभा में स्व. राणा राघवेन्द्र सिंह के पुत्र राणा राहुल सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, पार्टी पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पंकज चौधरी ने राणा राहुल सिंह से भेंट कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि पूरा समाज इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।पंकज चौधरी ने इस अवसर पर राणा राघवेन्द्र सिंह के समाजसेवी जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि राणा राघवेन्द्र सिंह ने निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा को ही अपना जीवन उद्देश्य बनाया। उनका व्यक्तित्व विनम्र और संघर्षशील था, जिसने समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया।अपने संबोधन में पंकज चौधरी ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से राणा राघवेन्द्र सिंह के बेहद करीब थे और उनके साथ बिताए कई महत्वपूर्ण पल आज भी स्मृतियों में हैं। इन पलों को याद करते हुए वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “राणा राघवेन्द्र सिंह जैसे समर्पित समाजसेवी विरले होते हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया।”।श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरा माहौल भावुक और गंभीर हो गया।
