व्यापारियों की गोष्ठी में जनार्दन तिवारी का आह्वान – स्वदेशी उत्पादों को दें प्राथमिकता
जनपद गोरखपुर गोरखपुर। सहजनवा विधानसभा के अंतर्गत उनवल मंडल में आज स्वदेशी एवं जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण अभियान के तहत व्यापारियों की एक विशेष गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहा कि नई जीएसटी नीति से आम जनता को व्यापक लाभ मिलेगा। इससे लोगों की क्रय और विक्रय दोनों क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल दिया।विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक भोला अग्रहरी ने कहा कि जिला कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। जिला सह संयोजक कौशल निगम को सहजनवा विधानसभा के सभी मंडलों में अभियान को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी गईं।इस अवसर पर उनवल नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दुबे, मंडल अध्यक्ष सूरज निगम, जिला सह संयोजक कौशल निगम सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और नई जीएसटी नीति के लाभों पर विस्तृत चर्चा हुई।
