Home » सुबह-सुबह गोरखपुर में एक साथ 5 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा- मचा हड़कंप
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सुबह-सुबह गोरखपुर में एक साथ 5 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा- मचा हड़कंप

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवारी की सुबह शहर के पांच व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवास पर छापा मारा है इनमें एक फ्लोर मिल संचालक,एक होटल क्लब उद्यमी,एक आटोमोबाइल सेक्टर, रियल ईस्टेट और एक अन्य व्यापारी के यहां छापा बताया जा रहा है सुबह आठ बजे दिल्ली और लखनऊ की टीम एक साथ इन प्रतिष्ठानों पर पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरु कर दी आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि ये छापा एक के साथ अन्य प्रतिष्ठानों का जुड़ाव मिलने पर पड़ा है सूत्रों ने बताया कि फ्लोर मिल एजेंसी के बड़े उद्यमी के यहां छापा सबसे पहले पड़ा इसके साथ ही रियल इस्टेट और आटोमोबाइल एजेंसी पर भी टीम पहुंची इनके सहयोगी क्लब और होटल व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर भी टीम पहुंच गई और सूत्रों ने बताया कि फ्लोर मिल संचालक की तरफ से काफी रकम क्लब में लगाया गया था इसी को देखते हुए इस परिसर में भी छापा पड़ा इसके अलावा एक अन्य व्यवसाई के यहां भी छापा पड़ने की सूचना है इस छापे के बाद शहर के व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है इस छापे को एक दूसरे से जुड़ा देख अन्य व्यापारी भी सहमें भी हैं कि कहीं उनके यहां भी इस छापे का असर न पड़े।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text