Home » बिजली चोरी में 27 लोगो पर हुआ एफआईआर दर्ज
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बिजली चोरी में 27 लोगो पर हुआ एफआईआर दर्ज

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि आज गाजीपुर शहर,मोहम्दाबाद क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने एवं बकाया बिल वसूली हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गाजीपुर शहर में प्रकाश नगर उपकेंद्र के अंतर्गत क्षेत्र में 5 एफआईआर दर्ज कराई गई ।इसके अतिरिक्त रौजा उपकेन्द्र के अंतर्गत 4 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है ।मोहम्दाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत हाइलाईन लॉस वाले फीडर पर 18 लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।एक दिन में 27 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने से बिजली चोरी एवं बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिसमें ब्याज में 90 प्रतिशत तक माफी दी जा रही है अतः बकायेदार उपभोक्ता ब्याज माफी का लाभ उठाकर अपना बकाया विद्युत बिल जमा करा सकते हैं जनवरी माह में खण्ड में 9 जनवरी 2025 तक लगभग 8 हजार उपभोक्ताओं से 3 करोड़ की वसूली की गई है। ब्याज माफी योजना 31 जनवरी तक चलेगा इस योजना में जितना जल्दी पंजीकरण कराएंगे उतना अधिक लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की चेकिंग चलती रहेगी। जिसमें बकायेदार एवं बिजली चोरी करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा ,बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं की बिजली तत्काल काटकर उनको अवगत कराया जाता है और उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाता है जिसमें उनके विरुद्ध की जा रही चोरी के सापेक्ष पेनाल्टी लगाई जाती है जिसे जमा न कराने पर कुर्की तक की कार्यवाही की जाती है।इसके अतिरिक्त विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अंतर्गत एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत प्रतिदिन 13 स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे है जिसमें बकायेदार उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन,बिल जमा कराने,बिल सुधार,बकाया वसूली,बिजली चोरी रोकने का भी कार्य किया जा रहा है ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text