उपायुक्त सहकारिता ने की सहकारी वसूली की समीक्षा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल सोमी सिंह द्वारा बुधवार को उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक मंडलीय कार्यालय वाराणसी के सभागार में वसूली की समीक्षा की गई।
उपायुक्त सहकारिता द्वारा बैंक के दीर्घकालीन ऋण वितरण एवं वसूली की समीक्षा में समस्त शाखा प्रबंधकों को मंडल की वसूली का औसत 65 प्रतिशत के अनुसार वसूली का लक्ष्य आवंटित किया गया।
दीर्घकालीन ऋण वितरण हेतु राज्य के औसत 45 प्रतिशत के अनुसार ऋण वितरण के निर्देश भी समस्त शाखा प्रबंधकों को दिये गये।
उपायुक्त द्वारा समस्त शाखाप्रबंधकों को माह में कम से कम 10 कुर्की कराने के भी निर्देश दिये गये। 50 बड़े बकायेदारो को चिन्हित करके उनका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए वसूली में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गये।
उपायुक्त सोमी सिंह ने मृतक ऋण मोचन योजना में भी अपेक्षित प्रगति लाने तथा बैंक के कम्प्यूटरीकरण के कार्य मे भी प्रगति लाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक ग्राम्य विकास बैंक वाराणसी को दिये ।
बैठक में सहायक आयुक्त मंडलीय कार्यालय सुधीर पांडेय, एडीसीओ नीरज आनंद, एडीसीओ मुकेश श्रीवास्तव,सुधीर राय, अमित मिश्र, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्राम्य विकास बैंक एवं समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।