स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। रेवतीपुर ब्लाक अन्तर्गत नौली गांव जय नागा बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आज उद्घाटन मुख्य अतिथि बलिया लोकसभा सांसद सनातन पांडेय विशिष्ट अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज इस फुटबॉल फाइनल मैच के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि ग्रामीण युवक नशा पान से दूर रहकर खेल प्रतिभा के साथ आगे बढ़े उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्रामीण खेल प्रतियोगिता एक सार्थक कदम है। वहीं विशिष्ट अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में हार जीत का परवाह न कर खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ही खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से पहुंचते हैं।
युवा समाजसेवी नौली निवासी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन है जिसका उपयोग खिलाड़ी अधिक से अधिक करें। इन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मिर्जापुर एवं उसिया के बीच खेला गया जिसमें उसिया की टीम 3-0 से मिर्जापुर को पराजित कर विजेता बनी। फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता टीमों को जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट नौली द्वारा निर्धारित पुरस्कार प्रदान करते हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया।
हर साल की भांति इस साल भी जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य रूप से महत्वपूर्ण योगदान आयोजन नौली गांव निवासी उद्योगपति/युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह की ओर से किया गया। इस मौके पर सांसद सनातन पांडेय, विधायक ओमप्रकाश सिंह,उधोगपति/युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, समाजसेवी रामविलास सिंह ,पूर्व प्रधान लालबहादुर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता,चंदन सिंह, नारायण सिंह, साहिल सिंह, श्याम कुमार सिंह,युवा समाजसेवी विकास सिंह, गुलाब राजभर, सम्राट सिंह, युवा समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह, निर्णायक की भूमिका में सत्येंद्र प्रेमी, लाइनमैन अंकित सिंह,मंदिप विश्वकर्मा, यशवंत सिंह,व सम्राट सिंह, अमन सिंह कुरूवंशी , अंजनी सिंह, भैरों सिंह,
जय नागा बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट के कैप्टन चंदन सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।