स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर जनपद में गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में सर्विलांस सेल द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत उक्त सभी गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद कर आज आवेदकों को सुपुर्द किया गया। नव वर्ष पर अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर सभी ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर व स्वाट/सर्विलासं टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गाजीपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।