स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर राष्ट्रीय कराटे शिविर में गोरखपुर का जलवा 27 से 31 दिसंबर को कोलकाता के दुर्गापुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्री कमांडो कैंप में गोरखपुर प्रथम स्थान पाकर अपने राज्य का नाम रोशन किया है इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों ने भाग लिया था जिसमें गोरखपुर का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है गोरखपुर के शाइन कराटे अकादमी के कुल 55 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिस में 16छात्र संत अलवर पब्लिक स्कूल गहिरा राघोपुर से भाग लिया था जो कि सभी बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमें के पूजा,भूमि अर्नव, गगन,प्रिंस,रुद्र ऋषभ, सिद्धार्थ,आकाश शिवम् विजयलक्ष्मी,आस्तविक आयुष,आनंद,आदित्य, समीर,साइन कराटे एकेडमी निखिल,कृष्णा,आदित्य,नित्यानंदपिंटू,नौशाद,रितेश,आदित्य,रोहित विवेक, अभिराज,कोच अजय चौरसिया ,कोच मनीष कोच रोहित कुमार