गिरिश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद गोरखपुर थाना क्षेत्र झंगहा के दुबियारी पुल के पास आज रात ठंड के वजह से बुलेट सवार अंकित गुप्ता ने सड़क पर खड़े डीसीएम में बुलेट अनियंत्रित होने के कारण घुस गई हादसे में अंकित गुप्ता को काफी चोटे आई बुलेट सवार अंकित गुप्ता बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे जिन में बुलेट पर दो लोग सवार थे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगिरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको जिला अस्पताल भिजवाया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार रात करीब 8:00 बजे देवरिया से गोरखपुर जा रहा एक डीसीएम किसी वजह से रोड पर ही खड़ा था तभी बुलेट सवार ने डीसीएम में पीछे से अनियंत्रित होकर घुस गई मृतक की पहचान अंकित गुप्ता (28) पुत्र जितेंद्र गुप्ता निवासी विजयीपुर गोपालगंज बिहार के रूप में हुई घायल धीरज शर्मा पुत्र जगदीश भी गोपालगंज के विजयीपुर सुमेरगढ़ का रहने वाला है, घटना की जानकारी प्राप्त होने पे श्री शुभ लक्ष्मी इंटरप्राइजेज परिवार के तरफ से राशुतोष श्रीवास्तव (सोनू )और कुलदीप राय ने कहा कि भगवान उनके माता-पिता को सहन करने की शक्ति दें और अपने चरणों में मृत्यु आत्मा को स्थान दें राहुल श्रीवास्तव अजय प्रजापति ने गहरा शोक जताया