ब्यूरो रिपोर्ट संजीव शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जिला कोरबा बनमण्डल कोरबा कूदमुरा रेंज के ग्राम पंचयात गीतकुंवारी बिट मे बाँध के समीप एक हांथी की मौत बिद्युत करेंट लगने से हुई बिद्युत बिभाग के इलेवन केबि तार लटके हुए है जिसकी चपेट मे आने से हाथी की मौत हुई विद्युत् विभाग को बताया गया था की तार लटका हुआ है यह जानकारी भी बन बिभाग की टीम के द्वारा दिया गया था मगर बिद्युत बिभाग के द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया घटना होने के बाद गाँव की भीड़ गजराज को देखने के लिए उमड़ पडे लोग
गजराज का पोस्ट मार्टम कर आगे की कार्यावाही की गयी