Home » एक जनवरी को बिजली कर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एक जनवरी को बिजली कर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर में हुई बिजली पंचायत में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली कर्मियों को मुख्यमंत्री जी पर पूरा विश्वास है और बिजली कर्मचारी लगातार सुधार में लगे हुए हैं किन्तु पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन निजीकरण की एकतरफा कार्यवाही कर अनावश्यक तौर पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बना रहा है संघर्ष समिति के पदाधिकारियों शैलेन्द्र दुबे,इं० जितेंद्र सिंह गुर्जर, महेंद्र राय, चंद्रभूषण उपाध्याय, पी के दीक्षित, सुहैल आबिद, छोटे लाल दीक्षित, श्रीचंद, सरजू त्रिवेदी आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निजीकरण के विरोध में 01 जनवरी को बिजली कर्मी पूरे दिन काली पट्टी बंधेंगे और 01 जनवरी को काला दिवस मनाया जाएगा गोरखपुर की बिजली पंचायत में सिद्धार्थ नगर, सन्तकबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर के बिजली कर्मियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं के साथ-साथ आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी गोरखपुर की बिजली पंचायत में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि बिजली कर्मचारियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा विश्वास है और बिजली कर्मी उनके नेतृत्व में लगातार सुधार में लगे हैं वर्ष 2016-17 में 41 प्रतिशत हानियां थीं जो वर्ष 2023-24 में घटकर 17 प्रतिशत हो गई हैं। बिजली कर्मी अगले एक दो वर्ष में लाइन हानियों को 15 प्रतिशत से नीचे लाने के लिए संकल्पबद्ध हैं कार्य का अच्छा वातावरण चल रहा था जिसे पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन ने अचानक निजीकरण की घोषणा कर बिगाड़ दिया है संघर्ष समिति ने कहा कि सरकारी विद्युत वितरण निगम घाटा उठाकर लागत से कम मूल्य पर घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली देते हैं निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती हैं। निजीकरण के बाद बिजली की दरों में काफी वृद्धि होती है प्राविधिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चन्द्रभूषण उपाध्याय ने बताया कि मुम्बई में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें 17.71 रुपए प्रति यूनिट है जबकि उप्र में सरकारी क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम दरें रु 06.50 प्रति यूनिट है,स्पष्ट है कि निजीकरण होते ही एक झटके में बिजली की दरें तीन गुना बढ़ जाएंगी बिजली कर्मचारी संघ के मुख्य महामंत्री श्री महेंद्र राय ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन द्वारा तैयार किए गए निजीकरण के मसौदे में पूरे वितरण निगम की समस्त भूमि मात्र 01 रुपए प्रति वर्ष की लीज पर निजी कंपनी को देने का प्रस्ताव है इसी प्रकार लाखों करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों को बिना मूल्यांकन किए कौड़ियों के दाम निजी घरानों को सौंपने की साजिश है बिजली मजदूर संगठन के महामंत्री सोहेल आबिद ने कहा कि मात्र एक रुपए में पूरी जमीन दे देना और बिना मूल्यांकन के कौड़ियों के दाम परिसंपत्तियों को बेचने की कोशिश एक साजिश है बिजली कर्मचारियों को विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे गोरखपुर बिजली पंचायत में इं जितेंद्र सिंह गुर्जर ने यह आरोप लगाया गया कि अपनी विफलता से बौखलाए पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन और पूर्वांचल एवं पश्चिमांचल के प्रबंध निदेशक वीसी के माध्यम से मनमाने ढंग से लोगों को निलंबित और दंडित कर भय का वातावरण बना रहे हैं जो पूरी तरह उकसाने वाला कदम है यदि इनके मनमाने पन पर अंकुश न लगाया गया तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया होगी और गम्भीर परिणाम होंगे।संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बताया गया कि 29 दिसंबर को झांसी में 05 जनवरी को प्रयागराज में बिजली पंचायत आयोजित की जायेगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text